Trending
News / 21st Apr 2023

#मेडिकल_अस्पताल_से_बच्चा_गायब_मचा_हड़कंप#

#बच्चा चोरी मामले में परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन, बीजेपी ने भी जताया विरोध#

 #सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से नवजात की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस  घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।  पता चला है कि  खोरीबाड़ी निवासी 24 वर्षीय रंजीता सिंह ने मंगलवार रात खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में बेटे को जन्म दिया.  जन्म देने के बाद, रंजीता की शारीरिक स्थिति बिगड़ गई और उन्हें खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।  मेडिकल कॉलेज के महिला विभाग में उनका इलाज चल रहा था। मरीज के परिजन के मुताबिक गुरुवार की दोपहर अस्पताल के प्रसूति विभाग की दाई आई और बच्ची को लेकर चली गई.  कहा कि बच्चे को पीलिया हो गया है। उसके बाद से बच्ची और उक्त दाई का पता नहीं चला । इस घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मेडिकल अस्पताल प्रशासन की सूचना पर  मेडिकल कॉलेज आउट पोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची।  मेडिकल कॉलेज आउट पोस्ट  में मामला दर्ज हुआ है।  पुलिस नवजात की मां से पूछताछ कर रही है।

#उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल से गुरुवार को बच्चा चोरी होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने भी माेर्चा खोल दिया है। वहीं चोरी हुए बच्चे को अविलंब पता लगाकर सकूशल वापस करने व दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एनबीएमसीएच में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शाम के समय एनबीएमसीएच से अपने आवास पर जा रहे मेडिकल अधीक्षक के गाड़ी को भी रोक दिया।
 बच्चा चोरी की घटना सामने आने के बाद गुरुवार की शाम भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल अस्पताल में प्रदर्शन किया। इस मौके पर संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि एनबीएमसीएच से दो दिन के बच्चे की चोरी की घटना काफी दुर्भाग्य जनक है। इस राज्य का भी दुर्भाग्य है कि यहां पर चोरी संस्कृति तैयार हो गई है। इस राज्य में पशु चोरी, कोयला चोरी, बालू चोरी, नौकरी चोरी के साथ अब शिशु चोरी की भी घटना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मेडिकल कालेज में लाखों रुपये खर्च कर सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं। लाखों रुपये खर्च कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके बाद भी सुरक्षा संबंधी लापरवाही के मामले सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि साधारण लोगों के स्वास्थ्य में भाजपा इस तरह की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

Leave a comment

Newsletter

Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website

Trending

We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more

© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI