सिलीगुड़ी में दागापुर मॉर्निंग क्लब (डीएमसी) की ओर आयोजित दो दिवसीय नॉकआउट वेटरन्स (40 प्लस) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को फाइनल मैच आयोजित हुआ। इस फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन डीएमसी और रॉयल एफसी के बीच हुआ। फाइनल मैच शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल कांग्रेस की जिला सभापति पापिया घोष और टीएमसी चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती मौजूद रहे। इसके साथ ही अन्य गणमान्य लोगों में एचएम राई, एनबी लिम्बू, समीर छेत्री, अमल खबास, कमल राई, शंभू दीक्षित, वीरेंद्र शर्मा, खेम सापकोटा उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक कमिटी के कमल राई ने बताया कि फाइनल मैच में हाफ टाइम से पहले तक डागापुर मॉर्निंग क्लब (डीएमसी) और रॉयल फुटबॉल क्लब द्वारा एक भी गोल नहीं किया जा सका था। लेकिन हाफ टाइम के बाद रॉयल एफसी के खिलाड़ी काफी आक्रामक रहे और दो गोल किया। इस तरह से रॉयल एफसी की टीम ने 2-0 से बढ़त बनाते हुए फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के चैंपियन रॉयल एफसी टीम को मदन छेत्री स्मृति विजेता ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उपविजेता टीम डीएमसी को नकद पुरस्कार के साथ हनुमान दास अग्रवाल उपविजेता ट्राफी से सम्मानित किया गया। यह जानकारी दागापुर मॉर्निंग क्लब के सचिव अमल खवास ने दी है। उल्लेखनीय है कि रॉयल एफसी वेटरन्स की टीम पिछले साल भी टूर्नामेंट में चैम्पियन रही थी।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more