सीआरपीएफ,सिलीगुड़ी में द्वारा "स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
सिलीगुड़ी : ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी द्वारा "स्वच्छता पखवाड़ा" का आयोजन करते हुए आज दिनांक 01/12/22 से 15/ 12/ 2022 तक आयोजित इस "स्वच्छता पखवाड़ा" के पहले दिन की शुरुआत 'स्वच्छता शपथ' के रूप में की गई। ग्रुप केंद्र एवं रेंज कार्यालय सिलीगुड़ी के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को 'प्रशासनिक भवन' के सामने यह शपथ ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के डीआईजी पंकज कुमार द्वारा दिलाई गई । इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में श्री पंकज कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े अभियान के रूप में स्थापित इस 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और देश के सभी राज्यों के समर्थन से शुरू की गई थी, जिसमें देश के लगभग 130 करोड़ जनता ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इसे सफल बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार "स्वच्छता पखवाड़ा" के दौरान लगभग 250 एकड़ में फैले हुए ग्रुप केंद्र परिसर में अवस्थित मुख्य कार्यालय, पारिवारिक आवास, अस्पताल, सर्वधर्म प्रार्थना स्थल, बैरक इत्यादि के आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई के साथ-साथ ग्रुप केंद्र के बाहर के इलाकों एवं वहां के लोगों को भी जागरूक करते हुए इस अभियान में शामिल होने की अपील की जाएगी। जिससे एक सभ्य और स्वस्थ समाज का निर्माण करते हुए स्वच्छता के मामले में एक नया आयाम स्थापित किया जा सके।
इसके अलावा एक दिसंबर "विश्व एड्स दिवस" के अवसर पर ग्रुप केंद्र,सिलीगुड़ी के "सभागार" में डॉ० अरिजीत घोषाल, चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिसर के लोगों एवं उनके परिवार के सदस्यों को एड्स जैसी भयावह बीमारी के प्रति जागरूक करने एवं आम तौर पर असुरक्षित यौन संबंध बनाने, संक्रमित व्यक्ति से किए जाने वाले बचाव के उपायों पर चर्चा एवं व्याख्यान दिया गया।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more