सिलीगुड़ी। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सिलीगुड़ी के मिलन मोड़ स्थित त्रिवेणी संस्कृत विद्यापीठ की ओर से 11 दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। अगले माह 9 फरवरी से शहर से सटे मिलन मोड़ स्थित त्रिवेणी संस्कृत विद्यापीठ प्रांगण में महायज्ञ प्रारंभ होगा और 19 फरवरी तक जारी रहेगा। विद्यापीठ के सचिव राजेन शर्मा सुबेदी ने बताया कि महायज्ञ के ग्यारहों दिन नवकुण्डीय शिव शक्ति महायज्ञ, चतुर्वेद पाठ परायण, शिव महापुराण कथा और अष्टादश महापाठ परायण का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी के बाद योगाभ्यास, लक्ष्मीवर्ती प्रज्ज्वलन, गंगा आरती, संध्या भजन, सांस्कृतिक और प्रश्नोत्तर भी होगा। विद्यापीठ के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस महायज्ञ में पुरातन छात्र मिलान समारोह का भी आयोजन किया गया है। विश्वशांति के उद्देश्य से आयोजित इस महायज्ञ में सिलीगुड़ी आसपास व समस्त देशवासियों को आमंत्रित किया गया है।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI