तीन दिवसीय दौरे पर गंगटोक पहुंचे 14वें दलाई लामा
-सिक्किम सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड आॅफ आॅनर
-आज करेंगे श्रद्धालुओं को संबोधित
गंगटोक। 14वें दलाई लामा 13 वर्षों के अंतराल के बाद सिक्किम की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को राज्य की राजधानी गंगटोक पहुंचे। दलाई लामा के गंगटोक में लिबिंग आर्मी हेलीपैड पर पहुंचने पर तिब्बती प्रतिनिधियों, महामहिम कोरचेन रिनपोछे, महामहिम लाचुंग रिनपोछे और महामहिम गोंजांग रिनपोछे, मुक्चयमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग, पत्नी कृष्णा राई, विधानसभा अध्यक्ष श्री अरुण कुमार उप्रेती ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री वी.बी. पाठक (आईएएस, मुख्य सचिव), श्री ए.के. सिंह, (आईपीएस, पुलिस महानिदेशक), श्री आर. तेलंग (आईएएस, अतिरिक्त मुक्चय सचिव), गृह और मेजर जनरल जीओसी अमित काभतियाल भी मौजूद रहे। दलाई लामा सोमवार सुबह गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में ग्यालसी थोकमे सांगपो के बोधिसत्व (लकलेन सोडुनमा) के अञ्जयासों पर एक दिवसीय प्रवचन दिया और गंगटोक जिले के सिक्विमक खामदोंग निर्वाचन क्षेत्र में ल्हात्सुन चेनपो
प्रतिमा परियोजना व रुमतेक और ग्यालवा में करमापा पार्क परियोजना की आधारशिला भी रखा। वहीं दूसरी ओर हेलीपैड से दलाई लामा सुबह 10ः55 बजे राजधानी गंगटोक के एक स्थानीय होटल में पहुंचे। उनका स्वागत चेमा की पारंपरिक स्वागत रस्म के साथ किया गया, जिसके बाद सिक्किम सशस्त्र पुलिस द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। स्वागत समारोह में डिप्टी स्पीकर (एसएलए) श्री सांगय लेप्चा, राज्य के मंत्री श्री सोनम लामा, श्री बीएस पंथ, श्री समदुप लेप्चा, श्री एलएन शर्मा, श्री कर्मा लोदाय भूटिया, श्री भीमहांग सुब्बा, श्री संजीत खरेल, श्री एलबी दास, श्री बिष्णु खातीवाड़ा, सुश्री त्शेरिंग पाल्डेन भूटिया- उप महापौर (जीएमसी), पार्षद (जीएमसी) सुश्री डिकी ल्हामु लेप्चा, सुश्री पेमा ल्हामु ल्हामटा, सुश्री चुंगकेला लेप्चा, श्री तेनजिंग गेलेक-अध्यक्ष प्रशासनिक सुधार आयोग और सुश्री कर्मा डोमा युत्सो सचिव- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कर्मी और सरकारी अधिकारी भी
मौजूद थे। सिक्किम राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और तिब्बती संसद, तिब्बती निपटान कार्यालय और स्थानीय तिब्बती विधानसभा के प्रतिनिधि भी श्रद्धेय आध्यात्मिक नेता का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे। हेलीपैड पर उनके स्वागत के बाद राज्य के विभिन्न मठों के भिक्षुओं ने आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माहौल के बीच पारंपरिक बौद्ध नृत्य और प्रार्थना का अनुष्ठान किया, जिसे शेरबंग के नाम से जाना जाता है। जैसे ही परमपावन दलाई लामा का काफिला लिबिंग हेलीपैड से डेन्जोंग रीजेंसी के लिए रवाना हुआ, भक्त उत्सुकता से रास्ते में कतारबद्ध होकर श्रद्धेय आध्यात्मिक नेता की एक झलक पाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक थे।