-हर दिन ही देखने वालों का लगता है जमघट
सिलीगुड़ी। ठंड बढ़ने के साथ ही राजगंज के फूलबाड़ी महानंदा बैराज में रंग-बिरंगी विदेशी पक्षियों के कलरव से वातावरण सुंदर बन गया है। प्रवासी पक्षियों को यहां का आशियाना और मौसम इतना भा गया है कि वे हर साल राजगंज के फूलबाड़ी महानंदा बैराज में पहुंचकर बैराज की शोभा बढ़ाते हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही राज्य में आने वाले मेहमान प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। फिलहाल राजगंज के फूलबाड़ी बैराज सहित पश्चिम धनतला के महानंदा नंदी में अतिथि प्रवासी पक्षियों की चहचहाट गूंजने लगी है। मंगोलिया, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया समेत अन्य देशों से पक्षी आए हैं। विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देख कर बहुत अच्छा लगता है। उक्त पक्षियों को देखने के लिए हर दिन कई लोग विभिन्न जगहों से आते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हर साल सर्दी के मौसम में फूलबाड़ी महानंदा बैराज इलाके में विभिन्न प्रकार के विदेशी पक्षी देखने को मिलते हैं। इस बार सर्दी की शुरुआत में ही पक्षियों का आना शुरू हो गया है। अब तक हम पांच या छह प्रकार के पक्षी देख पाए हैं। हर रोज ही यहां विदेशी पक्षियों को देखने वालों का जमघट लगता है। लोग इन पक्षियों को देख कर खुशी से फूले नहीं समाते हैं।
" />
Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI