कर्सियांग। अपनी भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंची सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्सियांग की चार दिवसीय भ्रमण समाप्त कर शनिवार सड़क मार्ग होते हुए बागडोगरा विमानस्थल के लिए प्रस्थान हुईं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विगत 6 दिसंबर बुधवार के दिन अपनी भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए कर्सियांग पहुंची थी। उनकी भतीजे की शादी विगत 7 दिसंबर गुरूवार के दिन कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में संपन्न हुई। 8 दिसंबर शुक्रवार के दिन कर्सियांग के मंटिवियट खेल मैदान में संपन्न लोक सेवा वितरण कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया व आज शनिवार कर्सियांग से अपनी चार दिवसीय भ्रमण समाप्त कर वे लौट गई। जानकारी के अनुसार बागडोगरा से वे अलीपुरद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी। मकैबारी चाय बागान स्थित एक होम स्टे में ठहरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब लौटने के क्रम में कर्सियांग मोटर स्टैंड पहुंची तो चलती वाहन से ही मुख्यमंत्री ने यहां उपस्थित लोगों को दोनों हाथ जोडते हुए अपनी गंतव्य की ओर प्रस्थान की। मुख्यमंत्री को विदाई देने के लिए गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा, भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) व इसके अग्रिम संगठनों के नेताओं, सदस्यों, कार्यकर्ताओं आदि की विशेष उपस्थिति थी। मुख्यमंत्री के कर्सियांग मोटर स्टैंड में पहुंचते ही ममता बनर्जी जिन्दाबाद, अनित थापा जिन्दाबाद की नारे गुंजायमान होने लगी। यहां उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कर्सियांग मोटर स्टैंड व हिलकार्ट रोड के इर्द-गिर्द प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल सहित आम लोगों की भी उपस्थिति देखी गई।
मुख्यमंत्री की विदाई को ध्यान में रखकर तकरीबन दस बजे से ही कर्सियांग मोटर स्टैंड सहित हिल कार्ट रोड के इर्द-गिर्द भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के समर्थकों व प्रतिनिधियों की जमघट होने लगी थी। मुख्यमंत्री के बागडोगरा की ओर प्रस्थान होने की खबर को ध्यान में रखकर तकरीबन सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल आदि सड़क मार्ग को खुले रखने में व्यस्त दिखे। जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संपूर्ण पहाड़वासियों की ओर से आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ व समतल आजतक केवल गणतांत्रिक तौर में समागम हुई थी परंतु आज से पहाड़ व समतल पारिवारिक संबंध में भी जुड़ गया है। पहाड़ को शांति, सुरक्षित व समृद्ध बनाने की हमारी प्रण को आज पुनरू दोहराना चाहता हूं। राज्य सरकार के परियोजनाओं से पहाड़ को विकास की ओर ले जायेगा। मुख्यमंत्री पहाड़ को प्रेम करती हैं, यह प्रमाण पहाड़ के लिए कल शुक्रवार मंटिवियट खेल मैदान में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित परियोजनाओं व सराहनीय पहलों द्वारा दिखाता है। हम विश्वस्त हैं कि हमारी सामूहिक प्रयास व पहल से पहाड़ को विकसित व समृद्ध पहाड़ बनायेगी।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI