सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल, 41 वी वाहिनी, रानीडांगा की ओर से आयोजित 30 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन शनिवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सीमाचौकी रामधनजोत में किया गया था। उक्त मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के कुल 60 युवक-युवतियों ने वाहन चलाने व उनके रख-रखाव एवं सड़क सुरक्षा जैसे पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 41वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में त्रिभुवन प्रसाद, उप कमाइन्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं पृष्ठभूमि से अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को इस स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण के लक्ष्य एवं इसकी उपयोगिता के बारे अवगत कराया। उन्होंने प्रशिक्षण में सीखे गुण/कला को स्वरोजगार में समावेसित करने एवं जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आहवान किया। नेगी ने सभी से स्वास्थ के प्रति सजग रहने, धूम्रपान एवं नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत सरकार तथा सशस्त्र सीमा बल का यह कदम निश्चित ही सीमा क्षेत्रों के विकास कार्य में उपयोगी साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नहीं कर सकती. अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है। इस कार्यक्रम में 41 वी वाहिनी के उपकमांडेंट त्रिभुवन प्रसाद, उप कमाइन्ट, समवाय प्रभारी निरीक्षण विकास हलदर, निरीक्षक बसंत लाल साह, रामधनजोत गांव के मुखिया, गोमा तमाग, प्रशिक्षण कराने वाली संस्था के निदेशक विजय सोनार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more