दार्जिलिंग। आज शनिवार को दार्जिलिंग पहाड़ का गौरव सिद्धाबुंग हाइड्रो पावर स्टेशन के 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऋषिहाट ब्लूमफील्ड के निर्वाचित सभासद विनय तामंग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि डब्ल्यू डब्ल्यूबीएसईडीसीएल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारी सहित संपूर्ण कर्मियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की है। श्री से तामंग ने आगे बताया है कि डाली फाटक चाय बगान और सिद्राबुंग हाइड्रो पावर स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क का मर मत कार्य स्टेशन तक बहुत ही अच्छे और गुण स्तरीय तौर पर किया गया है। इसके लिए क्षेत्रीय सभासद होने के नाते में डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है और इस कार्य के ठेकेदार के प्रति धन्यवाद भी दिया है। श्री तामंग ने यह भी बताया कि जीटीए के उक्त सड़क का निर्माण कराती है तो डब्ल्यूबीएसईडीसीएल द्वारा निर्मित सड़क दिखा कर राशि का भ्रष्टाचार होगा तो हम इसे कतई नहीं करने देंगे। एक क्षेत्रीय सभासद होने के नाते उक्त कार्य में निगरानी रखने की बात भी उन्होने की है। वहीं दूसरी ओर प्रेसवार्ता के माध्यम से उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि गोर्खालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की सभा में मैंने कई बार उक्त सड़क मरक्वमत कार्य के लिए आग्रह किया था, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया। फिर भी 20 लाख रुपया आवंटित किया गया, लेकिन कार्य ठीक नहीं होने से एक साल भी सड़क नहीं टीक पाया। जैसे पहले सड़क था, ठीक उसी तरह से हो गया। इसके बाद डब्ल्यूबीएसईडीसीएल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है। अभी सुनने में मिल रहा है कि जीटीए की ओर से उक्त सड़क का मरक्वमत कार्य डाली फाटक से डाली कमान गंगामाया पार्क राॅकगार्डन ऋषिहाट बगान होते हुए बिजनवारी जाने वाले सड़क तक के लिए एक करोड़ रुपये की राशि का इस्टीमेट किया गया है।
विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी- विनय
दार्जिलिंग। आज शनिवार को दार्जिलिंग पहाड़ का गौरव सिद्धाबुंग हाइड्रो पावर स्टेशन के 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऋषिहाट ब्लूमफील्ड के निर्वाचित सभासद विनय तामंग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि डब्ल्यू डब्ल्यूबीएसईडीसीएल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारी सहित संपूर्ण कर्मियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की है। श्री से तामंग ने आगे बताया है कि डाली फाटक चाय बगान और सिद्राबुंग हाइड्रो पावर स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क का मर मत कार्य स्टेशन तक बहुत ही अच्छे और गुण स्तरीय तौर पर किया गया है। इसके लिए क्षेत्रीय सभासद होने के नाते में डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है और इस कार्य के ठेकेदार के प्रति धन्यवाद भी दिया है। श्री तामंग ने यह भी बताया कि जीटीए के उक्त सड़क का निर्माण कराती है तो डब्ल्यूबीएसईडीसीएल द्वारा निर्मित सड़क दिखा कर राशि का भ्रष्टाचार होगा तो हम इसे कतई नहीं करने देंगे। एक क्षेत्रीय सभासद होने के नाते उक्त कार्य में निगरानी रखने की बात भी उन्होने की है। वहीं दूसरी ओर प्रेसवार्ता के माध्यम से उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि गोर्खालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की सभा में मैंने कई बार उक्त सड़क मरक्वमत कार्य के लिए आग्रह किया था, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया। फिर भी 20 लाख रुपया आवंटित किया गया, लेकिन कार्य ठीक नहीं होने से एक साल भी सड़क नहीं टीक पाया। जैसे पहले सड़क था, ठीक उसी तरह से हो गया। इसके बाद डब्ल्यूबीएसईडीसीएल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है। अभी सुनने में मिल रहा है कि जीटीए की ओर से उक्त सड़क का मरक्वमत कार्य डाली फाटक से डाली कमान गंगामाया पार्क राॅकगार्डन ऋषिहाट बगान होते हुए बिजनवारी जाने वाले सड़क तक के लिए एक करोड़ रुपये की राशि का इस्टीमेट किया गया है।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more