जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजनाओं का किया गया शिलान्यास
रोजगार कहने का मतलब नौकरी ही मात्र नहीं है,स्वरोजगार भी रोजगार का विकल्प है :अनित थापा
----------------------------------------------
कर्सियांग से मुरारी लाल पंचम।
तकदाह- तिस्ता वैली समष्टि अंतर्गत रहे विविध गांवों के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर योजनाओं का विधिवत शिलान्यास एक कार्यक्रम में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अनित थापा ने कहा कि हमारे पहाड़ में बेरोजगार ही नहीं होना चाहिए,परंतु यहां काफी बेरोजगार है। रोजगार कहने का मतलब नौकरी ही मात्र नहीं है,स्वरोजगार भी रोजगार का विकल्प है। विकल्पों को हमें ढ़ूंढ़ते रहना चाहिए। रोजगार राजनैतिक झंडा थामने से नहीं मिलता है। हम जनता को समझाते जाते हैं। पीछे से कोई उसी जनता को उकसाते जाता है। हम गोरखा हैं। हमारी चाह भी गोरखालैंड है। परंतु जाति व गोरखालैंड के नाम में वोट मांगकर अपनी रोजगार चलानेवाले नेतृत्व भी हैं। जनता वोट नेता के कार्य को देखकर देती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )वैचारिक राजनीति में विश्वास रखनेवाली पार्टी है। कही हुई बात सभी पूर्ण होगा ऐसा कहीं नहीं है। कही हुई बात पूर्ण होता तो अभीतक गोरखालैंड भी हो गया होता। एक समय था हमें हमारे नेताओं द्वारा गोरखालैंड के नाम में पड़ोसी को भी विरोधी बनाने का कथित कार्य किया जाता था। हम उनके उकसावे में कूदते थे,परंतु हम उपलब्धि कुछ हासिल नहीं कर सकें। वर्तमान में हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे ही सोंच व विचार में परिवर्तन लाने की लड़ाई है।
उन्होंने विकास को प्रत्येक नागरिक का अधिकार बताते हुए कहा कि सरकार को हमें पेयजल व अस्पताल देना ही होगा।रास्ते का निर्माण करना ही होगा। यह हमारी अधिकार है। हमारे द्वारा दिये गए टैक्स के रूपये से ही संपूर्ण योजनाओं को यहां किया जा रहा है,वे चाहे केन्द्र से हो या राज्य से। विकास धीरे -धीरे होनेवाली चीज है।भौतिक विकास के साथ वैचारिक परिवर्तन भी होना आवश्यक है।
आज किये गये योजनाओं के शिलान्यास अनुसार तकदाह फरेस्ट क्षेत्र के लिए 1.05 करोड़ रुपये,पूबोंग चाय बागान के लिए 6. 71 करोड़ रुपये,पूबोंग -खासमहल के लिए 4. 98 करोड़ रुपये,जिंगलाम व गेल चाय बागान के लिए 10.02 करोड़ रुपये व तकदाह-खासमहल के लिए 11. 76 करोड़ रुपये का कार्य किया जायेगा।
इस समारोह में क्षेत्रीय सभासद डेंडूप पाख्रिन,प्रमोष्कर ब्लोन,एक्जिक्युटिव डाइरेक्टर साम्देन डुक्पा,सलाहकार अमर लामा विशेष रूपसे उपस्थित थे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more