2024 में सरकार बनी तो ड्राइवरों की अनुग्रह राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे - चामलिंग
रंगपो। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के अध्यक्ष श्री पवन चामलिंग ने शुक्रवार को इंदिरा बाइपास स्थित एसडीएफ भवन में आयोजित एसडीएफ ट्रांसपोर्ट एवं ड्राइवर्स फ्रंट की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 2024 में आप एसडीएफ को सरकार में लाएंगे तो अगर किसी ड्राइवर की दुर्घटना में मौत होती है तो हम अनुग्रह राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस
लाख करेंगे। दिव्यांग ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, मजदूर आदि को मुआवजा दिया जाएगा। हम एक ऐसा वातावरण बनाएंगे, जहां ड्राइवर स्वतंत्र और निडर होकर काम कर सकें। एसडीएफ 2.0 बुनियादी ढांचे के विकास और कार्यक्रमों के साथ आया है जो सिक्किम के युवाओं को सैकड़ों वर्षों तक साथ देगा। हमने पिछले कार्यकाल में भी सिक्किम के भविष्य के निर्माण के लिए काम किया था और फिर हम और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे। श्री चामलिंग ने कहा कि हम हर ड्राइवर के स्वास्थ्य और जीवन का बीमा करेंगे। इसके अलावा, हम
पूरे सिक्किम में सड़कों की मरक्वमत और कारपेटिंग करेंगे। हम प्रमुख और दूरस्थ पर्यटन स्थलों पर पर्यटक लॉज का निर्माण करेंगे और सिक्किम की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पर्यटक स्थल का निर्माण भी करेंगे। दूसरी ओर, इस अवसर पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) के 200 से अधिक सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता श्री नवीन किरण, एसकेएम पार्टी के संस्थापक सदस्य श्री किरण गुरुंग, समन्वयक सहित कई अन्य लोग सहित एसकेएम पार्टी के चालक मोर्चा श्री नीमा तमांग (गोले) बड़ी संक्चया में ड्राइवर और आम लोग एसडीएफ पार्टी में शामिल हुए। बैठक को एसडीएफ ट्रांसपोर्ट एंड ड्राइवर फ्रंट के उपाध्यक्ष श्री जीएम गुरुंग, श्री नवीन किरण, श्री किरण गुरुंग और श्री नीमा तमांग (गोले) ने संबोधित किया। उपाध्यक्ष श्री अमोस आर. लेप्चा और महासचिव सुश्री दिव्य कला शर्मा द्वारा संचालित बैठक का स्वागत श्री बी.बी. प्रधान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री दिलीप लामिछाने ने किया। श्री चामलिंग ने आगे कहा, एसडीएफ पार्टी सिक्किम के पुराने कानूनों में संशोधन का मुद्दा लेकर लोगों के सामने आई है और 2024 में एसडीएफ सरकार बनने के बाद हम सिक्किम के पुराने मोटर वाहन कानून और कंपनी कानून लागू करेंगे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more