चिलचिलाती गर्मी में गरीब रोजेदार और ट्रक चालकों की ओर राजगंज थाना पुलिस ने बढ़ाया मानवता का हाथ
सिलीगुड़ी : चिलचिलाती इस गर्मी में रोजेदार और सड़क पर ट्रक दौड़ाने वाले चालकों की ओर जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की राजगंज थाना पुलिस ने मानवता का हाथ बढ़ाया है। भीषण गर्मी के इस मौसम में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार और दिब्यांगो के घर - घर जाकर राजगंज थाना प्रभारी पंकज सरकार ने इफ्तार की सामग्री और ईद के लिए नए कपड़े हाथों में सौंपा है। पुलिस के इस रूप को देखकर उन लोगों के चेहरे पर अनोखी मुस्कान देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ पंकज सरकार के नेतृत्व में राजगंज थाने की पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाले ट्रक चालकों को पानी और ओआरएस का पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में आईसी पंकज सरकार ने बताया कि पुलिस लोगों की सहायता के लिए ही है। समाज में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो रमजान के इस महीने में रोजा तो रखते हैं, लेकिन इफ्तार की व्यवस्था तक नहीं कर पाते हैं।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more