सिलीगुड़ी। फोटोग्राफिक एसोसिएशन दमदम की ओर से स्थानीय दीनबंधु मंच के रामकींकर प्रदर्शनी हाॅल में इंटरनेशनल फोटोग्राफी एक्जिबिशन आयोजित किया जा है। आज से शुरू यह प्रदर्शनी आगामी 8 दिसंबर तक चलेगा। आयोजक संगठन के सचिव विश्वतोष सेनगुप्त ने कहा कि इस बार 65वां इंटरनेशनल फोटोग्राफी एक्जिबिशन आयोजित हो रहा है एवं सिलीगुड़ी में पहली बार इसका आयोजन हो रहा है। देश-विदेश से इसमें 820 फोटो आये थे, जिनमें से 98 फोटो को चुना गया। उनका संगठन फोटोग्राफी पर निःशुल्क कोर्स करवाता है। सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा कोर्स आदि करवाये जाते हैं। सेमिनार का आयोजन भी किया जायेगा।
इंटरनेशनल फोटोग्राफी एक्जिबिशन का उद्घाटन उत्तर बंग विश्वविद्यालय के कानून विभाग की प्रमुख प्रो. गंगोत्री चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर पाशांग दरजी भी उपस्थित थे।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI