हमारी श्रमिकों को अब अपनी जमीन का संपूर्ण मालिकाना अधिकार मिलना लगभग निश्चित है : अनित थापा
जीटीए क्षेत्र में युगों से चाय के गाछ के साथ पले व पूर्वजों द्वारा सिंचे गये संपूर्ण जमीन का मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रथम कदम के रूपमें आज गुरूवार राज्य सरकार ने जीटीए क्षेत्र के चाय बागान में श्रमिकों के अपनी अधिन में रहे संपूर्ण जमीन का ही सर्वे करने का निर्देश दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के जिलाशासक को जारी किया है।
इस आशय की जानकारी गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने देते हुए बताया है कि
विगत 1 अगस्त -2023 के दिन राज्य सरकार द्वारा 5 डेसिमल तक के घड़ेरी पट्टा वितरण करने का निर्देश जारी करने के बाद विविध श्रमिक संगठन व चाय श्रमिकों में भी असन्तुष्टि दिखा था।श्रमिक हित व अधिकार के लिए इस विषय को मेरे द्वारा स्वंय भी यथाशीघ्र राज्य सरकार समक्ष रखने के बाद इस क्षेत्र में सर्वे को रोक दिया गया था। आज राज्य सरकार ने पुनः पहले के निर्देश को खारिज कर जीटीए क्षेत्र में जिसका जितना जमीन है,उसीका सर्वे करने का जो निर्देश जारी किया है यह स्वागत योग्य है। यह हम सभी की जीत है। उस दौरान पर्जा पट्टा विषय को लेकर आवाज उठाने वाले संपूर्ण ट्रेड यूनियन व श्रमिकों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने बताया है कि अब यह नया नोटिफिकेशन(अधिसूचना )जारी हुआ है। हमारी श्रमिकों को अब अपनी संपूर्ण जमीन का मालिकाना अधिकार मिलना लगभग निश्चित है। हमें पुनः एकबार संयुक्त रूपसे एकवद्ध होकर इस मुद्दे को पार लगाना होगा। इसके लिए यथाशीघ्र संपूर्ण निर्वाचित सभासद व ट्रेड यूनियनों के बीच एक आवश्यक सभा आयोजन कर हमें भविष्य के योजनाओं पर चर्चा -परिचर्चा करना आवश्यक है| सभी की सहयोग व सुझाव के लिए इस बैठक को बुलाउंगा। यह जीत हमारी सबकी है।
इस बार युगों से वंचित रहे हमारे श्रमिकों को संपूर्ण जमीन के अधिकार के लिए हम एकवद्ध होकर कार्य करेंगे,ऐसा मैं आशा व्यक्त करता हूं।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more