कर्सियांग में हिल तराई डुवार्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में श्रमिक दिवस पालन
श्रमिकों की समस्या भाषण देकर समाधान होने वाली समस्या नहीं है :अनित थापा
कर्सियांग से मुरारी लाल पंचम।
हिल तराई डुवार्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन,कर्सियांग महकमा समिति के तत्वावधान में गौरीशंकर चाय बागान स्थित सार्वजनिक भवन में श्रमिक दिवस पालन किया गया।
समारोह में प्रमुख अतिथि के रूपमें उपस्थित गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने कहा कि पंचायत चुनाव में अनित थापा को पराजित करने के लिए पहाड़ के संपूर्ण विपक्षी पार्टी एकवद्ध हुए हैं,परंतु वे लोग कहते हैं कि पहाड़ में परिवर्तन के लिए आये हैं। विपक्षी पार्टी वाले परिवर्तन के लिए क्यों एकवद्ध हो रहे हैं? प्रश्न रखते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कहना चाहिए कि हम राजनीति करने निकले हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अनित थापा हार-जीत की लड़ाई में नहीं निकले हैं। अनित थापा पहाड़ की सोंच व विचार के परिवर्तन में निकले हैं।
श्रमिक के हक व अधिकार के लिए संघर्ष करनेवालों का नमन करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों की समस्या भाषण देकर समाधान होने वाली समस्या नहीं है।श्रमिक दिवस मनाने से श्रमिकों की समस्या समाधान नहीं होगी। आज के दिन एक साधारण मजदूर को भी चार सौ से पांच सौ रुपये मिलता है,परंतु चाय श्रमिकों को मजदूरी बढ़ाने के लिए दिन - रात चिल्लाना पड़ता है। यदि तीस-चालीस रूपये बढ़ता भी है तो,उन्हें दिहाड़ी तक समय में नहीं मिलता है। अवकाशप्राप्त श्रमिकों को आजतक उनकी हक व अधिकार के पैसे भी समय में नहीं मिला है।
गांव में रहकर कार्य करने वाले प्रतिनिधियों की भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )को फैलाने व इस पार्टी को बचाने में अहम भूमिका है। ट्रेड यूनियन को श्रमिकों के बोनस विषय को लेकर दशहरे के अवसर पर मात्र नहीं,बल्कि काफी पहले से ही कार्य करने की आवश्यकता है।श्रमिकों की लड़ाई बुद्धि व विवेक की लड़ाई हो,उन्होंने अंत में कहा।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more