सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के मेयर देव मंगलवार को एक बार फिर से शहर के कंचनजंघा स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान मेयर व अन्य अधिकारियों ने कंचनजंघा स्टेडियम में मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि कहा कि, स्टेडियम मैदान को पूरा समतल कर एवं उस पर घास उगा कर उसे वापस उसके मूल स्वरूप में ला दिया गया है। स्टेडियम परिसर में पूरी तरह से घास उग जाने से काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा पहले से ही कंचनजंघा स्टेडियम के कायाकल्प का भी काम किया जा रहा है। यह कार्य राज्य सरकार के एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग एवं सिलीगुड़ी पुर निगम की पहल से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि
बहुत दिनों से इसका मरम्मत कार्य नहीं किया गया था। इस स्टेडियम के कायाकल्प को लेकर बहुत सी योजनाएं हैं। अभी सब कुछ का खुलासा नहीं किया जा सकता। वैसे मैदान की अंडर ग्राउंड ड्रेनेज व्यवस्था कराए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सहयोग से फंडिंग की व्यवस्था कर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से पीडब्ल्यूडी द्वारा यह कार्य करवाया जाएगा।
मेयर ने फिलहाल जारी कंचनजंघा स्टेडियम के विभिन्न मरम्मत कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि, जल्द ही शहरवासी इस स्टेडियम को नए रूप में देखेंगे। इस दिन स्टेडियम में चल रहे मरम्मत कार्यों का जायाजा लेने के दौरान नगर निगम, पीडबल्यूडी एवं खेल व युवा कल्याण के कई अधकारी-कर्मचारी भी मेयर के साथ-साथ रहे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more