नक्सलबाड़ी। आज मंगलवार को अदालत में पेशी से पहले पाकिस्तानी महिला शाइस्ता हनीफ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कातर स्वर में भारत में रहने देने की अपील की है। मंगलवार को खोरीबाड़ी पुलिस हिरासत से कोर्ट जाने से पहले उन्होंने फिर खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय वीजा न मिलने के कारण उन्होंने नेपाल होकर भारत में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन वे भारत में दाखिल नहीं हुई थी। भारतीय सीमा से उनका एक पैर ही स्पर्श हुआ था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने भारत में रहने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री से अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह पाकिस्तान से आकर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को भारत में रहने की अनुमति दी गयी, उसी तरह मुझे भी भारत में रहने की अनुमति दी जाये।
मैं भारत में थी और अब अपनी बहन के साथ भारत में ही रहना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें उच्च मधुमेह है और उनके बेटे आरियान को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। फिलहाल उनका बेटा दार्जिलिंग के एक होम में है। उसने अपने बेटे से उन्हें मिलवाने की कातर गुहार भी लगाई।
इसी बीच शाइस्ता हनीफ की बहन शीला राय अपनी बहन से मिलने के लिए कोलकाता के सोदपुर से खोरीबाड़ी आकर अपनी बहन से मुलाकात कर चुकी हैं। उन्होंने पुलिस को जरूरी सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI