रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन ने सरदा विद्यापीठ में केमिस्ट्री लैब व वाटर फ़िल्टर का किया उद्घाटन
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन ने सरदा विद्यापीठ में केमिस्ट्री लैब व वाटर फ़िल्टर का किया उद्घाटन
सिलीगुड़ी, 24 अगस्त:
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 फाउंडेशन 2024-25 के सहयोग से सरदा विद्या मंदिर (HS), फुलबाड़ी में नई केमिस्ट्री प्रयोगशाला एवं उच्च क्षमता वाले वाटर फ़िल्टर प्लांट का उद्घाटन किया गया। यह परियोजना जिला अनुदान के अंतर्गत “जल और विज्ञान” नाम से सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रों की प्रार्थना और स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद माँ भारती एवं माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा “ॐ” उद्घोष और गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ वातावरण पवित्र हुआ।
उद्घाटन का कार्य पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन सुखमिंदर सिंह ने नारियल फोड़कर किया। तत्पश्चात तत्कालीन सचिव रोटेरियन प्रदीप खेमका ने दीप प्रज्वलित किया। तत्कालीन अध्यक्ष रोटेरियन राकेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन संजय गोयल जूनियर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सचिव डॉ. निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयोगशाला से लगभग 984 छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा।
इस नई प्रयोगशाला में आधुनिक फर्नीचर, उपकरण, रसायन एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। साथ ही स्थापित वाटर फ़िल्टर प्लांट एक घंटे में लगभग 1800 छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सक्षम है।
विद्यालय की ओर से सचिव श्री बिमल कृष्ण दास और सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण सरकार सहित अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
पूरे प्रोजेक्ट के संयोजक एवं चेयरमैन रोटेरियन मनोज शर्मा रहे, जिनके प्रयास की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में रोटरी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। अंत में छात्रों के बीच मिठाई और चॉकलेट वितरित की गई।
पीआरओ
रोटरियन मनोज शर्मा
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन
9091125737