सिलीगुड़ी। आज मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरूण घोष ने महकमा परिषद के सभागार में खाद्य आपूर्ति, शिशु नारी विकास, जन कल्याण विभाग की स्थायी समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों को मिलने वाले राशन उन्हें सही ढ़ंग से प्राप्त हो, उस पर निगरानी रखने के जिए अबसे सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके के सभी चार ब्लाॅक में टीम तैयार की जायेगी, जो सब कुछ पड़ताल कर देखेगी। इस टीम में जहां सरकारी प्रतिनिधि रहेंगे, वहीं महकमा परिषद के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
सिलीगुड़ी महकमा में और 36 डीलरशिप देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन सबको भी परखा जायेगा। अभी राज्य सरकार सीधे तौर पर किसानों से सहायक मूल्य पर धान की खरीद करेगी, जिससे कि कृषकों को नुकसान का सामना करना न पड़े। यह काम भी सही तरीके से हो रहा है या नहीं, उस पर भी नजर रखी जायेगी। अनेक किसान अभी भी इन सब विषयों के बारे में नहीं जानते हैं। उन सबके पास भी टीम भेजा जायेगा। सभी किसानों को सुविधा का लाभ मिले, उसे देखा जायेगा।
बैठक के बाद सभाधिपति अरूण घोष ने कहा कि डीलर, डिस्ट्रिब्यूटरों के पास टीम बनाकर परिदर्शन किया जायेगा। हर सप्ताह शनिवार को यह परिदर्शन होगा। राज्य सरकार ने अभी दुआरे राशन की व्यवस्था की है। वह राशन लोगों को सही परिमाण में मिल रहे हैं या नहीं। कार्ड पर कितनी मात्रा में राशन मिलेगा, यह सब कुछ देखा जायेगा। धारावाहिक रूप से यह काम चलेगा। राशन व्यवस्था में कहीं कोई गड़बड़ी या चोरी तो नहीं हो रही है, वह सब कुछ सामने आ जायेगा। लेकिन अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है, ऐसा उन्होंने बताया।
" />
Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI