पंचायत चुनाव के लिए कर्सियांग प्रखंड क्षेत्र से नामांकन -पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 131 पहुंची।
जिस तरीके से पहाड़ शांत है,उसी तरीके से शांति कायम रहे:अनित थापा
कर्सियांग से मुरारी लाल पंचम।
आगामी 8 जुलाई- 2023 के दिन तकरीबन बाईस वर्ष के बाद संपन्न होने जा रही पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार कर्सियांग प्रखंड क्षेत्र से नामांकन -पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 131 पहुंची।
कर्सियांग प्रखंड विकास अधिकारी लक्ष्मण विश्वास ने बताया कि मंगलवार पंचायत सदस्यों के लिए कुल 112 व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र भरे। इसके पूर्व सोमवार 12 जून के दिन पंचायत सदस्यों के लिए कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन -पत्र भरने का कार्य किया था। आजतक कुल मिलाकर नामांकन -पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 131 पहुंची है।आजतक पार्टीगत उम्मीदवारों में पंचायत सदस्यों के लिए भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )के कुल 88 व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन -पत्र भरने का कार्य किया है। पंचायत सदस्यों के लिए निर्दलीय से नामांकन -पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 28 पहुंची है। मंगलवार नामांकन -पत्र भरने वाले उम्मीदवारों सहित समर्थकों की सुबह से ही कर्सियांग प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में नामांकन -पत्र भरने खातिर भीड़ जमी थी।
मंगलवार विशेषकर दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के सतारूढ़ दल भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो ) के अधिकतर उम्मीदवारों ने नामांकन -पत्र भरने का कार्य किया।
कर्सियांग में भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )के संस्थापक अध्यक्ष अनित थापा के नेतृत्व में कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन से इस पार्टी के उम्मीदवारों व समर्थकों की उपस्थिति में पैदल यात्रा करते हुए कर्सियांग प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचकर नामांकन -पत्र भरने का कार्य किया गया।
इस दौरान अनित थापा ने संपूर्ण उम्मीदवारों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज से भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन -पत्र भरने का कार्य आरंभ किया गया। पंचायती व्यवस्था काफी दिनों के बाद व बड़े प्रयास के बाद आया है। यह गांव -बस्ती के स्तर में होनेवाली चुनाव है।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए भी यह चुनाव नया अनुभव है। उम्मीदवार काफी उत्साहित हैं। एक ही बूथ के लिए हमनें कई उम्मीदवार पाया। सभी को समझाकर रखा हूं।
चुनाव आयेगा व जायेगा,परंतु पहाड़ को शांतिमय रखना होगा। सभी से निवेदन करता हूं कि जिस तरीके से पहाड़ शांत है,उसी तरीके से शांति कायम रहे।उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को ग्रामवासियों ने चयन करके भेजा है। उम्मीदवारों में अधिकतर युवा हैं। यह पहाड़ के राजनीति के लिए शुभ संकेत है। अकेला दम पर चुनाव जीतने की क्षमता नहीं होने पर गठबंधन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बनाया जाता है।भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा अकेले ही चुनाव लड़्ने में सक्षम है।
गौरतलब है,कर्सियांग प्रखंड अंतर्गत कुल 14 ग्राम पंचायत है। इस पंचायत में रहे 97 चुनाव क्षेत्र में पंचायत सदस्यों के लिए 127 सीट पर व पंचायत समिति में सदस्यों के लिए 31 सीट पर चुनाव होना है।मतदाताओं की कुल संख्या 82 हजार 707 है।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more