सिलीगुड़ी जं स्टेशन पर विकास कार्य करने के लिए ट्रेनों को किया गया रद
सिलीगुड़ी : एनएफ रेल के कटिहार डिवीजन अंतर्गत सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग को देखते हुए 25 से 27 अप्रैल, 2023 तक प्री नान-इंटरलाकिंग और 28 एवं 29 अप्रैल, 2023 को नान-इंटरलाकिंग कार्य करना आवश्यक हो गया है। इसे देखते हुए सिलीगुड़ी जंक्शन से विभिन्न जगहों के लिए खुलने वाली कुछ ट्रेनों को रद, कुछ को आंशिक रूप से रद तथा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 27 से 29 अप्रैल, 2023 को खुलने वाली ट्रेन सं. 07520 (सिलीगुड़ी जंक्शन- मालदा कोर्ट) डेमू स्पेशल और 28 से 30 अप्रैल, 2023 को खुलने वाली वाली ट्रेन सं. 07519 (मालदा कोर्ट-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल रद रहेगी।वहीं 28 और 29 अप्रैल, 2023 को खुलने वाली ट्रेन सं. 07525/07526 (सिलीगुड़ी जंक्शन - न्यू बंगाईगांव - सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 07513/07514 (सिलीगुड़ी जंक्शन – बामनहाट - सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 07521 (सिलीगुड़ी जंक्शन - हल्दीबाड़ी) डेमू स्पेशल रद रहेगी।
इसी तरह से 29 और 30 अप्रैल, 2023 को खुलने वाली ट्रेन संख्या 07522 (हल्दीबाड़ी - सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल भी रहेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 07508 (सिलीगुड़ी जंक्शन-राधिकापुर) डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 07544 (सिलीगुड़ी जंक्शन-कटिहार) डेमू स्पेशल 28 और 29 अप्रैल, 2023 को बागडोगरा से खुलेगी। यह ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन एवं बागडोगरा के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 07507 (राधिकापुर – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 07543 (कटिहार – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल की यात्रा 28 और 29 अप्रैल, 2023 को संक्षिप्त गंतव्य बागडोगरा में समाप्त होगी। यह ट्रेन बागडोगरा एवं सिलीगुड़ी जं. के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 15719 (कटिहार-सिलीगुड़ी) इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रा 29 अप्रैल, 2023 को संक्षिप्त गंतव्य बागडोगरा में समाप्त होगी तथा बागडोगरा एवं सिलीगुड़ी जं. के बीच रद रहेगी।
जबकि 28 अप्रैल, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन सं. 13246 (राजेंद्र नगर - न्यू जलपाईगुड़ी) कैपिटल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आलुआबाड़ी रोड – धूमडांगी होकर चलेगी। इस ट्रेन का किशनगंज और आलुआबाड़ी रोड पर 5 मिनट का ठहराव होगा।