कर्सियांग में भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के तत्वावधान में विजयोत्सव का आयोजन
गोरखाओं की जिम्मेदारी लेकर कार्य करने का समय आया है : अनित थापा
---------------------------------------------
(मुरारी लाल पंचम,कर्सियांग )।
मुझे छोटी -छोटी जिम्मेदारी से मुक्त रख दें। मुझे बड़ी जिम्मेदारी लेकर कार्य करनी है। गोरखाओं की जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ने का समय आया है। सरकार ने भी गोरखाओं की पहचान (आईडेन्टिटी) की मुद्दे पर सकारात्मक सोंच रखा है। उन्हें भी समझाने का समय आ गया है।गोरखाओं को क्या चाहिए कहकर माननीय मुख्यमन्त्री स्वयं ने कर्सियांग के एक बैठक में कही थीं।-उक्त बातें भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )के संस्थापक अध्यक्ष व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने कही।
भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा,कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में कर्सियांग के मोटर स्टैंड में आयोजित विजयोत्सव के रैली को वे संबोधन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कल हमें पत्थर से वार करनेवालों ने आज हमें वोट डाला है। पराजित होते-होते अब भागोप्रमो पार्टी गांव-बस्ती में भी जीत हासिल करना आरंभ कर दिया है। यह जीत भागोप्रमो पार्टी की सोंच की जीत है। पहाड़ में इतिहास है कि पराजित नेता किसी दिन लौट नहीं सके हैं,परंतु हम तीन बार पराजित होने के बाद भी जीत हासिल कर नया इतिहास कायम किये हैं। इस जीत के लिए संघर्ष करनेवाले संपूर्ण कार्यकर्ताओं को धन्यवाद। कार्यकर्ताओं के संघर्ष के कारण आज आप जिस पद में पहुंचे हैं,अब वही कार्यकर्ताओं की जोश आपके कार्य में भी दिख सके।
उन्होंने कहा कि 31 सदस्य रहे कर्सियांग समिति में 31 ही भागोप्रमो के सभापति व सहकारी सभापति को वोट देकर विजयी बनाने का कार्य हुआ। संपूर्ण सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक पराजय को हमनें जीत में परिणत किया है। जीत के साथ हमारी कार्य में भी वृद्धि हुई है। लोगों की आस्था भी बढ़ी है। कल भागोप्रमो के समष्टि स्तर में निर्वाचित प्रतिनिधि थे,परंतु आज गांव स्तर में भी जन प्रतिनिधि हैं। 9 प्रखंड मध्ये 8 प्रखंड में हमनें जीत हासिल किया है। 90 प्रतिशत हमारे हाथ में आयी है।
पर्जा -पट्टा का जिक्र करते हुए अनित थापा ने कहा कि जमीन हमारी है,परंतु कागजात विहीन बागान में कोई कार्य नहीं हो सकता। बागानवासी अपनी रहनेवाले मकान को अब अपनी सुपुत्र के नाम में दर्ज कर सकते हैं। यह भी ऐतिहासिक क्षण ही है। कल ही मैंने माननीय मुख्यमन्त्री से कृषि पट्टा की मांग में पत्राचार किया हूं।
हाम्रो पार्टी के प्रमुख अजय एडवर्ड द्वारा हाल ही अनित थापा पर लगाई गई आरोप के संदर्भ में उन्होंने कहा कि
अजय भाई को शायद मुझे गाली नहीं करने से भोजन नहीं पचता है। मुझे कुछ कहने से पूर्व अपनी कार्यकर्ताओं पर ध्यान दें। हम पंजीकृत पार्टी बनकर चुनाव चिह्न भी निकाल लिये,परंतु उनकी पार्टी की आजतक कागजात ही नहीं है। कागजात विहीन पार्टी नहीं के बराबर होती है।
इस दौरान उन्होंने सिक्किम पर प्रकाश में आयी कुछेक बयानों के संदर्भ में कहा कि सिक्किम हमारी पड़ोसी राज्य है। सिक्किम में जो भी मुख्यमंत्री बने हमें गर्व करनी चाहिए। वे पवन चामलिंग हो या पीएस गोले। वे गोरखा हैं। हमें सिक्किम की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए। पीएस गोले साहब अभी गोरखाओं के गौरव हैं।
सभा से पूर्व कर्सियांग रेलवे स्टेशन परिसर से विजयोत्सव के अवसर पर एक रैली निकालकर कर्सियांग प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय तक पहुंचाया गया। इस कार्यालय में पंचायत समिति गठन किया गया। पंचायत समिति भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने गठन किया।
रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्वों सहित कार्यकर्ताओं आदि की काफी तादाद में उपस्थिति थी।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more