भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने वार्ड नंबर 18 में हुई अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 18 अंतर्गत खुदीरामपल्ली में पिछले दिनों हुई भैरव अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। उन्होंने शुक्रवार को शुक्रवार को दिल्ली से सिलीगुड़ी आने के दौरान घटनास्थल पर गए तथा अग्निकांड में हुए नुकसान की जानकारी हासिल की। उनके साथ भाजपा नेता व सिलीगुड़ी के विधायक डॉ शंकर घोष तथा भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष व माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन भी मौजूद थे। इस मौके पर सांसद बिष्ट ने संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि आज मैंने सिलीगुड़ी के राणा बस्ती, खुदीराम पल्ली, वार्ड 18 के लोगों से मुलाकात की, जहां हाल ही में भीषण आग लगने से लगभग 45 परिवार बेघर हो गए हैं। हमने पीड़ितों के लिए कुछ आर्थिक मदद सौंपी, जिसमें मैंने, सिलीगुड़ी विधायक डॉ. शंकर घोष और पश्चिम बंगाल विधानसभा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। भाजपा सिलीगुड़ी की टीम पीड़ितों को पूरा सहयोग देने का काम कर रही है और मैं अपनी तरफ से उन्हें हर संभव मदद करूँगा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हजारों लोगों को सिलीगुड़ी शहर की झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर करने के बावजूद, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्थायी आवास प्रदान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड तथा राज्य सरकार से सवाल किया की क्या पश्चिम बंगाल सरकार और सिलीगुड़ी नगर निगम अब इन पीड़ितों को पश्चिम बंगाल सरकार की जमीन पर पक्के घर मुहैया कराएगी?
उन्होंने कहा कि हमारे सभी नागरिक सम्मानजनक रहने की स्थिति के हकदार हैं, और पश्चिम बंगाल सरकार के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जहां इन पीड़ितों को बसाया जा सकता है। उन्होंने टीएमसी नेताओं को नकली सहानुभूति दिखाने के बजाय इन पीड़ितों को पश्चिम बंगाल सरकार की जमीनों पर पक्का घर मुहैया कराना चाहिए।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more