एनबीएमसीएच इएनटी विभाग के डॉक्टरों ने बचाई बच्ची की जान
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल के इएनटी विभाग के चिकित्सकों ने दो साल की बच्ची के गले में फंसे मांस की हड्डी को निकाल कर उसकी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का आपरेशन कर गले में फंसे हड्डी को निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार गले में हड्डी फंसने के बाद बीते बुधवार की रात एनबीएमसीएच में भर्ती कराया था। बताया गया कि सांस नली में हड्डी फंसने की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आक्सीजन लेवल कम हो रहा था। आपातकालीन स्थिति में मरीज की जरूरी जांच कर उसके गले में फंसे हड्डी को आज सुबह आपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। बताया गया कि स्वशन नली में हड्डी फंसी हुई थी, जिसे बिना आपरेशन हटाया नहीं जा सकता था। बच्ची अब खतरे से बाहर है। आपरेशन करने वाले डॉक्टरों में एनबीएमसीएच इएनटी विभाग के अध्यक्ष डा राधेश्याम महतो, डा गौतम दास, डा ध्रुपद रे, डा मोनिदीपा सरकार, डा शुभम गुप्ता, डा सौमेंदु भौमिक, डा तुहिन सस्मल और डा संदीप घोष शामिल थे। इस दौरान डा सुशांत सरकार, डासुनील साह, डा प्रोमिला और डा तनुका भी मौजूद
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more