दार्जीलिंग : फौज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले पूर्व नेपाली सैनिक को भारतीय फौज ने दबोचा है। दार्जीलिंग के सुखिया पोखरी थाना पुलिस के साथ भारतीय फौज की त्रिशक्ति कोर ने संयुक्त अभियान चलाकर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम मन बहादुर गुरुंग बताया गया है। आरोपी को दार्जीलिंग जिला अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के साथ भारतीय फौज की खुफिया विभाग पूछताछ में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी नेपाल के बर्दिया जिला अंतर्गत पोखरा थाना क्षेत्र के तरताल इलाके का निवासी है। बल्कि वह नेपाल के फौज से अवसर प्राप्त है। फौज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नेपाल के साथ दार्जीलिंग के युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आर्थिक ठगी किया करता था। इसके लिए वह खुद को भारतीय सेना में कर्नल होने का दावा करता था। उसके पास से काफी सारे दस्तावेज भी बरामद हुए है, जिसमे उसका पहचान पत्र समेत पूर्व नेपाली सैनिक होने के सबूत भी हैं।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI