सिटोंग -लाटपंचर समष्टि में जल जीवन मिशन 'अंतर्गत हर घर जल योजना व अन्य योजना का किया गया शिलान्यास
विकास कार्य को राजनैतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए :अनित थापा
कर्सियांग से मुरारी लाल पंचम।
गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने सिटोंग -लाटपंचर समष्टि में जल जीवन मिशन 'अंतर्गत हर घर जल योजना व अन्य योजना का किया शिलान्यास।
समारोह को संबोधित करते हुए अनित थापा ने कहा कि मैंने जीटीए सभा के चुनाव के दौरान इसी गांव से प्रचार आरंभ किया था। उस दौरान मैं काफी गाली खाकर लौटा था। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मैं यहां नहीं आया था। मैंने दिये हुए वचन को लेकर आने की ठान रखा था। इसलिए मैं नहीं आया था। इस गांव के लोगों ने रास्ते की मांग रखा था। आज रास्ते का भी शिलान्यास किया गया। मेरे जीटीए के सभासद होने के समय से ही रास्ते व समाज भवन की मांग है। आज मैं अपनी ही समय में मांग को पूर्ण कर सका।
उन्होंने कुछ समय पहले सांसद राजू विष्ट द्वारा भी शिलान्यास कार्यक्रम किये गये की घटना का जिक्र करते हुए
कहा कि शिलान्यास करना बूरा नहीं है,परंतु विभागीय इंजीनियरों की उपस्थिति में करना अच्छा है।बेहतर होता राजू विष्ट केंद्र के योजनाओं को लाकर शिलान्यास करते।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य को राजनैतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। चुनाव में वोट मिलेगा सोंचकर शिलान्यास नहीं करना चाहिए। कार्य करते वक्त झूठ बोले वगैर कार्य करना चाहिए। हमनें आज कार्य के धनराशि का विवरण स्पष्ट रूपमें रखा है।
सोशल मीडिया में हाल ही वायरल हुई लाटपंचर की सड़क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नकारात्मक बातों को फैलाने में हमारे लोग माहिर हैं। अभी सोशल मीडिया में लाटपंचर का रास्ता आ रहा है। वह रास्ता पहले कैसा था व अभी कैसा है,उसकी खोज कोई नहीं करता।
जल जीवन मिशन 'अंतर्गत हर घर जल योजना अनुसार अपर मामरिंग खासमहल में 3. 06 करोड़ रुपये,लोवर मामरिंग खासमहल में 5. 63 करोड़ रुपये,तोर्योक खासमहल में 14. 25 करोड़ रुपये,मंग्पू सिंकोना प्लान्टेशन में 2. 80 करोड़ रुपये,सिटोंग खासमहल में 10. 82 करोड़ रुपये,कालीझोड़ा बाजार में 1. 61 करोड़ रुपये व सेवक हिल फारेस्ट में 4. 96 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार शिलान्यास किये गये अन्य योजनाओं में अपर शेर्पा गांव,अपर तोर्योक बस्ती में सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा। कोईला गोदाम में 32. 18 लाख रुपये की लागत में सामाजिक भवन का निर्माण किया जायेगा। माहल्दिराम चाय बागान में 40. 51 लाख रुपये की लागत में रसोईघर व शौचालय सहित सामाजिक भवन का निर्माण किया जायेगा। माहल्दिराम के कोठी डांडा से लाप्चे खेती तक जानेवाली रास्ते का निर्माण 84. 92 लाख रुपये की लागत में किया जायेगा। इसी क्रम में सिटोंग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण का भी शिलान्यास किया गया।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more