सिलीगुड़ी : शहर के नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। स्कूटी ठीक से चलाने की नसीहत देना एक शिक्षक को भारी पर गया। स्कूटी सवार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला किया किया। जख्म का अंदाजा आप तस्वीर देखकर ही लगा सकते हैं। घायल शिक्षक का नाम सैकत सरकार है।
जानकारी के मुताबिक सैकत सरकार लेक टाउन के निवासी हैं। फिलहाल समर नगर प्राइमरी स्कूल में टीचर इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। बैडमिंटन खेलना इनकी हॉबी है। बैडमिंटन खेल अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे। तभी शहर के 15 नंबर वार्ड के कन्हाई लाल दत्त रोड इलाके में एक स्कूटी सवार काफी तेज रफ्तार के साथ अटखेलिया करते आ रहा था। जिसकी वजह से हादसे का शिकार होने से सैकत सरकार भी बाल बाल बचे। सिर्फ ठीक से स्कूटी चलाने की नसीहत देते ही स्कूटी सवार इनसे भिर गया। और अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से इनके चेहरे और पेट मे जानलेवा हमला किया। और सड़क पर लहूलुहान अवस्था मे छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार वालो ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
बल्कि एक सप्ताह पहले इसी तरह ट्राफिक नियम मानने की नसीहत एक टोटो चालक को देना शहर के जाने-माने एक डॉक्टर को भारी पर गया था। टोटो चालक ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। हांलाकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more