सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कर्सियांग में भव्य स्वागत
मुख्यमन्त्री के पहाड़ आगमन के दौरान उन्हें स्वागत जताने हेतु हमनें संस्कार बनाया है :अनित थापा
----------------------------------------------
#कर्सियांग(मुरारी लाल पंचम )#
सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बागडोगरा विमानस्थल से सड़क मार्ग होते हुए कड़े सुरक्षा बीच एक पारिवारिक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए सायं 4 बजकर 10 मिनट पर कर्सियांग पहुंची।यहां पहुंचने पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा व तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत जताने का कार्य किया।भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )के संस्थापक अध्यक्ष व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा के नेतृत्व में कर्सियांग मोटर स्टैंड में व तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्सियांग के रोहिणी जीरो में जिलाध्यक्ष व राज्यसभा के पूर्व सांसद श्रीमती शांता छेत्री के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत जताया।
कर्सियांग मोटर स्टैंड पहुंचने पर मुख्यमन्त्री कुछ क्षण के लिए अपनी वाहन को रोककर यहां स्वागत के लिए मौजूद जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा से कुछ बातें की। उसके बाद अपनी लश्कर के साथ सीधे मकैबारी की ओर प्रस्थान की। इस दौरान मुख्यमन्त्री ने हाथ हिलाते हुए
स्वागत के लिए उपस्थित भीड़ के प्रति आभार जताया व अभिवादन स्वीकार किया। जानकारी के अनुसार एक होम स्टे में वे ठहरेंगी।
मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में गुरूवार 7 दिसंबर के दिन संपन्न होनेवाले उनकी अपनी भाई कार्तिक बनर्जी के बेटे यानि मुख्यमन्त्री के भतीजे अबेश बनर्जी की शादी में शामिल होने के लिए आयी हैं। इसी शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी,जो कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद हैं,विगत 4 दिसंबर के दिन कर्सियांग पहुंचे थे।गौरतलब है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की शादी कर्सियांग नगरपालिका में बड़ाबाबू के पद पर कार्यरत सुरेन कटुवाल की बेटी डा. दीक्षा छेत्री से गुरूवार 7 दिसंबर होना निश्चित है।
मुख्यमन्त्री को स्वागत जताने के लिए दोपहर एक बजे से ही कर्सियांग मोटर स्टैंड में भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )के नेताओं व कार्यकर्ताओं की काफी तादाद में उपस्थिति थी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनित थापा ने कहा कि मुख्यमंत्री के पहाड़ आगमन के दौरान उन्हें स्वागत जताने हेतु हमनें संस्कार बनाया है। राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करें व सुमधुर संबंध रखें तो पहाड़ की प्रगति के लिए अच्छा है।मुख्यमंत्री 8 दिसंबर के दिन कर्सियांग के मंटिवियट खेल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। हमनें आशा व्यक्त किया है कि उस दौरान मुख्यमन्त्री कुछ सकारात्मक घोषणाएं करेंगी।
हमनें कई प्रपोजल को भेजा है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो )पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के गठबंधन में रहे पार्टी है। लोकसभा चुनाव में हम सलाह करके ही उम्मीदवार देने का कार्य करेंगे। क्या करने से हमारी जीत होगी,उसी अनुरुप रणनीति तैयार किया जायेगा।
मुख्यमन्त्री के कर्सियांग आगमन को ध्यान में रखकर जाम की समस्या को लेकर क्षेत्र के अधिकतर वाहन चालकों ने अपनी वाहनों को बंद रखा। यहां के सिंडिकेट से भी वाहनों का संचालन काफी कम ही हुई।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more