मैंने पहाड़ के साथ समतल से खून का रिश्ता बनाया,हमारी जान भी आपके लिए हाजिर है :ममता बनर्जी
कर्सियांग में लोक सेवा वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
#कर्सियांग(मुरारी लाल पंचम )।#
कर्सियांग के मंटिवियट खेल मैदान में आयोजित लोक सेवा वितरण कार्यक्रम (पब्लिक सर्विसेस डिस्ट्रीव्यूशन प्रोग्राम )को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल क्षेत्र के विविध इलाकों में इण्डस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की लगानी करने हेतु एक सभा के तहत निर्णय लिया गया है। दार्जिलिंग व कालिम्पोंग क्षेत्र में बहुत सारे लड़के व लड़कियां प्रतिभावान (टैलेंटेड)हैं। दार्जिलिंग व कालिम्पोंग क्षेत्र में आईटी सेक्टर का निर्माण होने जा रहा है। अनेकन प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को नौकरी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कर्सियांग की डा. दीक्षा छेत्री से उनकी भतीजे अबेश बनर्जी की शादी होने के बाद से अब ब्लड रिलेशन(खून का रिश्ता )हो गया है। हमें आपकी आशीर्वाद व शुभकामना चाहिए। मैं जीटीए को विविध विकासमूलक कार्यों को करने के लिए अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये दे रहा हूं।
उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग व कालिम्पोंग में जीटीए के तहत जिला स्कूल बोर्ड संचालन करने के लिए एडहक कमेटी तैयार किया जायेगा। इसको तैयार करने के बाद इसमें रहे एक हजार रिक्त पदों में बहाली किया जायेगा।वर्ष -2003 से बंद रहे पहाड़ी क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय स्कूल सर्विस कमिशन को पुनः लागू किया जायेगा। पहाड़ के 146 प्राथमिक व 590 सेकेंडरी स्कूलों में रहे रिक्त पदों में इसके जरिये बहाली करने का कार्य किया जायेगा।
जीटीए में कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष -2011 में जीटीए गठन के बाद से एक मुश्त डेथ कम रिटायरमेंट स्कीम के जरिये 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी के रूपमें प्रदान किया जायेगा।इसके अलावा लीव इनकैसमेंट बेनीफीट के तहत दस महीने की भत्ता भी दिया जायेगा।
वर्ष-2011 से दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद् से जीटीए में अंतर्भुक्त कर्मचारियों का वेतन वर्ष-2009 व 2019 के पे रूल मुताबिक़ संशोधन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चाय सुंदरी परियोजना के तहत तीन लाख श्रमिक -मजदूरों के लिए पट्टा तैयार किया गया है। रिव्यू का कार्य चल रहा है,यह कार्य पूर्ण करके प्रदान किया जायेगा। दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिले के प्रत्येक घर-घर में पानी पहुंचाने की योजना के बारेमें भी उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिले में मात्र तीन लाख बत्तीस हजार घरों में पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला क्षेत्र के लिए 271. 9 करोड़ रुपये की विविध परियोजनाओं का शिलान्यास भी इस दौरान किया।
उन्होंने बताया कि चाय बागानों में पट्टा के लिए सर्वे का कार्य आरंभ हो गया है। जिसका जितना जमीन है,उसी अनुरुप उन्हें पट्टा दिया जायेगा। दार्जिलिंग जिले में 23 हजार व कालिम्पोंग जिले में 1200 लोगों को पट्टा दिया जायेगा।विगत 4 अक्टूबर -2023 के दिन तीस्ता क्षेत्र में आयी विनाशकारी प्राकृतिक प्रकोप व बाढ़ से पीड़ित 102 परिवारों ने मकान निर्माण के लिए सहयोग राशि प्राप्त किया। अन्य कई लोगों ने व्यवसाय चलाने के लिए भी धनराशि प्राप्त किया है।
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा आरंभ किये गये विविध योजनाओं अंतर्गत रहे वृद्ध पेंशन,विधवा पेंशन,लखी(लक्ष्मी) भंडार,स्वास्थ्य साथी कार्ड,भविष्यत क्रेडिट कार्ड आदि के बारेमें जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से लेकर 31दिसंबर- 2023 तक इस योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु विविध इलाकों में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
बेरोजगारों के लिए स्वनिर्भर बनने हेतु पांच लाख रुपये तक का ऋण देने के परियोजनाओं के बारेमें भी जानकारी देते हुए उन्होंने इस परियोजना से विविध प्रकार के व्यवसाय को सेटअप कर लाभ उठाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कर्सियांग को एजुकेशन हब् करार देते हुए कहा कि यहां प्रसिडेंसी हब् का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कल गुरूवार मेरे भतीजे की शादी डा. दीक्षा के साथ होने के बाद बारिश हुई,परंतु आज कंचनजंघा साफ दिखी,बारिश नहीं दिखी। यह शुभ लक्षण है।दोनों डाक्टर हैं।
मैं चाहती हूं पहाड़ में शांति रहे। आप शांत रहें,खुश रहें। मैंने पहाड़ के साथ समतल से खून का रिश्ता बनाया। हमारा वादा हमारी खून है। हमारी जान भी आपके लिए हाजिर है।
अंत में उन्होंने कहा कि मैं दीक्षा के घर पर जा रही हूं। उनके पिता के साथ मुलाकात करने। आप सुखी रहें,मैं खुश हूं।
लोक सेवा वितरण कार्यक्रम के तहत बहुत सारे लोगों को विविध प्रकार के प्रमाण -पत्र आदि भी प्रदान करने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा,कई मंत्रियों,वरिष्ठ नेतृत्वों,प्रशासनिक अधिकारियों,राज्यसभा के पूर्व सांसद श्रीमती शांता छेत्री आदि की उपस्थिति थी। समारोह स्थल में अन्य लोगों की काफी तादाद में भीड़ जमी थी। मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखकर समारोह स्थल के आसपास को छावनी में तब्दील सहित सुरक्षा व्यवस्था को कठोर किया गया था।
आज के कार्यक्रम के संदर्भ में जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने बताया कि हमनें राज्य सरकार के समक्ष निरंतर रूपमें पहाड़ की मांग को विविध मंचों के जरिये रखा। आज मुख्यमंत्री ने अपनी संबोधन में लगातार हमारी मांगों की जिक्र किया। मैं सदैव कहता हूं कर्म ही हमारी सिद्धांत है। इसी सिद्धांत में विश्वास रखकर हम काम करते हैं। आज हमारी कार्य की परिणाम धीरे -धीरे दिखने लगी है।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more