श्रमिकों को बोनस दिलाने के लिए संपूर्ण नेताओं को एकवद्ध होकर
कार्य करना आवश्यक है :धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे
कर्सियांग(मुरारी लाल पंचम )।
गोर्खाओं के महान पर्व दशहरा आने को अब कुछ ही दिनों रह गया है। इसे ध्यान में रखकर दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के संपूर्ण राजनैतिक पार्टी के नेताओं को एकवद्ध होकर चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों व मजदूरों को बोनस दिलाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। यह कहना है शामी लाखांग मोनाष्ट्री कर्सियांग के धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे का।
उन्होंने एक मुलाकात के दौरान बताया कि दार्जिलिंग टी एसोसिएशन के तत्वावधान में बोनस को लेकर 15 सितंबर -2023 के दिन एक बैठक बुलाया गया है। यह अच्छी बात है,परंतु बैठक में चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों व मजदूरों को एक ही किस्त में बीस प्रतिशत की दर से बोनस दिलाने पर सहमति जताना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष -2022 में बोनस को लेकर चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों व मजदूरों को काफी परेशानियों से जूझने को मजबूर होना पड़ा था। इस बार ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। एक धर्मगुरु होने के नाते मैं चाहता हूं कि इस बार बोनस को लेकर लोगों को विगत वर्ष की भांति परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।संपूर्ण श्रमिकों व मजदूरों को बोनस एक किस्त में ही मिले।
दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के संपूर्ण राजनैतिक पार्टी के नेताओं से उन्होंने नकारात्मक सोंच व विचार को त्यागकर सकारात्मक सोंच बनाने व श्रमिकों व मजदूरों के पक्ष में कार्य करने का आह्वान भी किया है।
उन्होंने बताया कि अकसर देखा जाता है कि प्रत्येक वर्ष बोनस को लेकर कई बार बैठकों का आयोजन किया जाता है,परंतु अंततः इसे लेकर कुछ न कुछ बाधाएं रह ही जाती है।
अंत में धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने वर्तमान दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में चल रही नकारात्मक राजनीति से अलग होकर संपूर्ण पार्टी के नेताओं को सकारात्मक सोंच व विचार की राजनीति करने व दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के वातावरण को शांतिमय बनाये रखने का आह्वान भी किया है।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more