प्रेमी आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के शरीर का किया 35 टुकड़ा
-पार्टनर के टुकड़ों को दिल्ली के जंगल में 18 दिनों तक लगाता रहा ठिकाना
नई दिल्ली। आखिर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्रति इतना निर्दय कैसे हो सकता है। उसके शरीर को एक-दो नहीं बल्कि 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के जंगलों में 18 दिनों तक ठिकाने लगाता रहा। प्रेमी आफताब के इस घृणित हैवानियत को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अब आइए, आपको इस नकली प्यार के घिनौनी हरकत की दास्तान से रूबरू कराते हैं। जरा आप भी जानिए, इस अमनपसंद देश में अपने आप को असुरक्षित कहने वालों की हकीकत। वाकया देश की राजधानी नई दिल्ली का है। जहां एक आतताई प्रेमी आफताब अपनी प्रेमिका श्रद्धा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। इससे पहले दोनों मुम्बई के एक कॉल सेंटर में काम करते थे। दोस्ती भी यहीं हुई। इस दोस्ती में जब परिवार आड़े आने लगा तो दोनों मुम्बई से भागकर दिल्ली आ गए और यहीं पर लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी बीच एक दिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और प्रेमी आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के 35 टुकड़े करके जान ले ली। यह घृणित और सनसनीखेज घटना दिल्ली के महरौली इलाके की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है श्रद्धा के पिता सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेटी की तस्वीर देखा करते थे। लेकिन जब दो-तीन महीने तक उसकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया में नहीं दिखी तो श्रद्धा के पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसके बाद मामले का राज खुला और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more