सिलीगुड़ी : कोहरे की वजह से मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित रही। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सवा आठ बजे के लगभग पहली फ्लाइट की लैंडिंग होनी थी, लेकिन एयरपोर्ट पर दृश्यता छह सौ मीटर से भी कम हो गई थी। इस वजह से सुबह के समय कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी थी। बताया गया कि सवा आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे 10 से 15 फ्लाइट की लैंडिंग हो जाती है, तथा उतनी फ्लाइट का टेकआफ भी हो जाता है। दृश्यता की कम होने की वजह से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट दोपहर एक बजे के बाद लैंड हो सकी। दृश्यता की कमी के चलते इस दिन बागडोगरा एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट रद रही। जबकि आठ फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा, जो दोपहर बाद फिर से यहां पर लैंड व टेकआफ की। एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 1600 मीटर की दृश्यता होने पर ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा फ्लाइट की लैंडिंग व टेकआफ की अनुमति दी जाती है। मंगलवार को एक बजे तक दृश्यता एक हजार मीटर से कम था। दोपहर एक बजे के बाद जब दृश्यता जब 1600 मीटर की के करीब पहुंचा तब जाकर फ्लाइट की लैंडिंग शुरू हुई। बताया गया कि कम दृश्यता पर भी फ्लाइट लैंड कर सके, इसके लिए बागडोगरा एयरपोर्ट के रनवे पर इंस्टूमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) इंस्टाल किया गया है, लेकिन एयरपोर्ट के एयरफोर्स एरिया में रनवे पर काम चलने की वजह से दो साल आइएलएस बंद है।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI