आदर्श आचार संहिता लागू, असम-बंगाल सीमा पर कड़ी चैकिंग
#अलीपुरदुआर : राज्य में गुरुवार को पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। वहीं शुक्रवार से पूरे राज्य में मतदान की आचार संहिता लागू हो गई है।राज्य में पंचायत चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए असम-बंगाल की सीमा से लगे पाकड़ीगुड़ी नाका पॉइंट पर जिला पुलिस द्वारा नाका तलाशी पर जोर लगा दिया है। आसाम से बंगाल में प्रवेश करने वाली वाहनों कि तलाशी ली जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी भी इसकी निगरानी कर रहे हैं। शनिवार को आसाम से बंगाल में प्रवेश करने वाली प्रत्येक वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। यहां तक कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के जवानों के द्वारा रूट मार्च भी किया गया। इस विषय पर नाका पॉइंट पर उपस्थित अलीपुरदुआर हेड क्वार्टर के डीएसपी समरेन हलदार ने कहा कि सभी को पता है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे बंगाल में आज से मॉडेल आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के लिए हम अपने अहम नाका पॉइंट पाकड़ीगुड़ी नाका चेकिंग की ताकत बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा इसका मुख्य कारण यही है कि हम चाहते हैं कि पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संचालन हो। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए व्यवस्था लिया गया है ताकि असम से राज्य में किसी भी अवैध सामान को प्रवेश करने से रोका जा सके। उन्होंने कहा यह नाका चौबीसों घंटे जारी रहेगी#
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more