नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ व लक्ष्य आहूति अनुष्ठान में पहुंचे सांसद राजू विष्ट व जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा
मंदिर तक पहुंचने वाली रास्ते निर्माण करने हेतु 50 लाख रुपये देने की घोषणा किया राजू विष्ट ने
कर्सियांग से मुरारी लाल पंचम।
कर्सियांग नगरपालिका के वार्ड नंबर -19 उजेरी बस्ती स्थित श्री सातकन्या देवी व मां कात्यायनी धाम पूजा समिति,कर्सियांग के तत्वावधान में विगत 27 अप्रैल - 2023 के दिन से आरंभ किये गये 37 वीं नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ व लक्ष्य आहूति अनुष्ठान के छठे दिन मंदिर में पहुंचे दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा।
मंदिर में पहुंचकर दोनों ने विधिवत माता कात्यायनी की पूजा -अर्चना किया व आरती में शामिल हुए। इस दौरान आयोजक कमेटी की ओर से सांसद राजू विष्ट व जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा को सम्मानित करते हुए स्मृति -चिह्न प्रदान किया गया।
यहां पहुंचे दोनों नेतृत्व ने एक साथ बैठकर माता का प्रसाद भी ग्रहण किया। पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट ने इस मंदिर प्रांगण तक वाहन पहुंचने वाली रास्ते निर्माण करने हेतु अपनी ओर से 50 लाख रुपये देने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि मंदिर जैसे धार्मिक स्थल में इस प्रकार से सहयोग पहुंचाने से बढ़कर मेरे लिए खुशी क्या होगी,मैं बखान नहीं कर सकता।
यहां आयोजित नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में मंगलवार छठे दिन सुबह से लेकर दोपहर तक
माता कात्यायनी की पूजा अर्चना सहित शिव रूद्राभिषेक,लक्ष्य आहूति,चंडी पाठ,भजन,प्रवचन आदि कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अनुष्ठान के विशेष कार्यक्रम के तहत सायं मां कात्यायनी की पितांबरी श्रृंगार,1008 दीपमाला,84 व्यंजन भोग व महा आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया।छठे दिन के इस कार्यक्रम में काफी तादाद में श्रद्धालुओं व भक्तों भीड़ मंदिर प्रांगण में जमी थी।
गौरतलब है,मंदिर प्रांगण तक वाहन पहुंचने के रास्ते नहीं होने के कारण सड़क मार्ग से नीचे दर्जनों के तादाद में रहे सीढ़ियों से पैदल उतरकर विशेष वयोवृद्ध लोगों को आवागमन करने में काफी समस्याओं से जूझने को मजबूर होना पड़ता है। कई लोग चाहकर भी यहां पहुंच नहीं पाते हैं। फलस्वरूप इन समस्याओं को ध्यान में रखकर मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से सड़क मार्ग से मंदिर प्रांगण तक वाहन पहुंचने वाली रास्ते निर्माण करने के लिए काफी दिनों से प्रयास जारी है। सांसद राजू विष्ट द्वारा आज घोषणा किये गये राशि रास्ते निर्माण के लिए आयोजक कमेटी को प्राप्त होने के बाद काफी हदतक राहत मिलेगी,जिसे नकारा नहीं जा सकता।
जानकारी अनुसार दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट पहली बार इस मंदिर में दर्शन करने हेतु पहुंचे थे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more