सिलीगुड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे को देखते हुए फिलहाल फुटबाॅल प्रीमियर लीग स्थगित कर दिया गया है, लेकिन यह मैच फिर से होगा। आज मेयर गौतम देव ने अपने कार्यालय में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें तय हुआ कि आगामी 29 दिसंबर से फिर फुटबाॅल लीग शुरू होगा। ये मैच दिवा-रात्रि आयोजित किये जायेंगे। एक दिन में दो-दो मैच आयोजित कर खेल को सटिक समय पर पूरा किया जायेगा।
बीते 26 नवंबर से कंचनजंगा स्टेडियम में सिलीगुड़ी प्रीमियर मैच शुरू हुई थी, लेकिन राज्य की मुक्चयमंत्री ममता बनर्जी की उत्तर बंगाल दौरे के दौरान कंचनजंगा स्टेडियम मैदान में प्रशासनिक सभा 12 दिसक्वबर को है। इस वजह से बीते 3 दिसंबर से ही सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद ने लीग मैच स्थगित कर दिया है एवं इसी को लेकर सिलीगुड़ी में विवाद खड़ा हो गया है।
सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के इस फैसले से फुटबाॅल लीग के भविष्य भी अनिश्चित हो गये हैं। लेकिन मेयर गौतम देव की पहल पर स्थगित मैचों को फिर से शुरू किया जायेगा एवं ये मैच रात्रि में भी आयोजित किये जायेंगे।
मेयर गौतम देव ने आगे कहा कि खेल के लिए ही यह स्टेडियम का मैदान है। हम सूर्यनगर मैदान को भी खेल के विकल्प मैदान के रूप में तैयार करेंगे। 12 दिसंबर को प्रशासनिक सभा के लिए कुछ दिन खेल बंद रहेंगे। खेल का आयोजन होगा और इसी से महकमा क्रीड़ा परिषद समेत विभिन्न क्लब के पदाधिकारियों को राहत महसूस हुई।
सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने तो इसका जमकर विरोध किया एवं कहा कि वे उस दिन धरना पर बैठेंगे। इस पर गौतम देव ने भी हुंकार भरी थी एवं इसी को लेकर विवाद चल रहा था कि मैच स्थतिग करके सभा आयोजित हो रहा है, मगर आज गौतम देव ने मैच आयोजित कराने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि कई रोज पहले ही मेयर गौतम देव ने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में प्रशासनिक सभा करेंगी। लेकिन इसी कंचनजंघा स्टेडियम में सिलीगुड़ी प्रीमियर मैच चल रहा था। इस मैच को सभा के लिए स्थगित किये जाने पर काफी आलोचनाएं हो रही थी।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI