कर्सियांग में पेयजल की किल्लत बरकरार होने से लोगों को हो रही है परेशानियां
पानी की प्राकृतिक श्रोतों के सूखने से हो रही पेयजल की समस्या :सुवास प्रधान
कर्सियांग से मुरारी लाल पंचम।
कर्सियांग क्षेत्र के पानी की प्राकृतिक श्रोतों के सूखने से
विगत कई दिनों से कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र के विविध इलाकों में पेयजल की हो रही किल्लत से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
जानकारी अनुसार हिल कार्ट रोड स्थित इंस्पेक्शन बंग्लो इलाके में पानी की फोर्स कम होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल को लेकर काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
आर्थिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ व्यक्ति तो वाहन के जरिये पेयजल मंगा लेते हैं,परंतु आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर लोगों को पेयजल की खोज में बर्तनों को लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। जानकारी अनुसार वर्तमान में एक पीक अप वाहन में पानी मंगाने खातिर लोगों को 600 रूपये भुगतान करना पड़ता है।
इसके बारेमें कर्सियांग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुवास प्रधान का ध्यानाकर्षण कराने से उन्होंने कहा कि वर्तमान में पानी प्राकृतिक श्रोतों में कम हो गया है। प्राकृतिक श्रोतों के सूखने के कारण टैंकी में पानी कम आ रहा है। पेयजल की समस्या को समाधान करने के लिए कर्सियांग नगरपालिका प्रयासरत है। नगरपालिका की ओर से पीएचई विभागीय अधिकारियों से पेयजल की समस्या को लेकर संपर्क साधने का कार्य लगातार जारी है। कारण पानी की टैंकी तक पानी पहुंचाने का कार्य पीएचई विभाग का है। टैंकी से पानी वितरण करने का कार्य मात्र नगरपालिका का होने के बावजूद नगरपालिका की ओर से प्राकृतिक श्रोतों का निरीक्षण करने व लोगों तक कम से कम पेयजल पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है।
उन्होंने बताया हमनें पीएचई विभागीय कर्मचारियों से कहा है कि यदि पानी टैंकी तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार से असुविधाएं हुई तो,हम सहयोग पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि पेयजल की किल्लत को ध्यान में रखकर कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र में वर्तमान में दो दिन में एक बार एक घंटे के बदले आधा घंटे ही पानी वितरण करने का कार्य हो रहा है।
प्लास्टिक के पाइप के जरिये (जिसे पेप्सी लाइन के नाम से जाना जाता है )कई लोगों के घरों में जो अवैध तरीके से पानी पहुंचाने का कार्य कई कथित लोगों द्वारा किया जाता है,वैसा हम नहीं कर सकते। कारण इस लाइन के जरिये जो लोग पानी सप्लाई करते हैं,वह जहीं-तहीं नालियों में जोड़े गये गंदा पानी है। हम नगरवासियों को गंदा पानी नहीं खिला सकते हैं। जो पेप्सी लाइन के जरिये पानी बिक्री हो रहा है,वह पानी सटीक नहीं है। वह प्रदूषित पानी है। ऐसा गंदा पानी हम लोगों को नहीं वितरण कर सकते। कर्सियांग नगरपालिका की ओर से जो पानी सर्वराह किया जाता है,वह बिल्कुल स्वच्छ पानी है,जिसे नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि बारिश होने के बाद ही पेयजल की समस्याओं से निजात मिलेगा।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more