-भाजपा ने कहा-कार्यक्रम सरकारी था, गड्ढे भरने को लेकर पहल करेंगे
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के डागापुर खेल मैदान में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के शिलान्यास कार्यक्रम में सभा स्थल पर गाड़े गए खम्भे-खुट्टे को तो हटा लिया गया, लेकिन चारो ओर गड्ढे पड़े हैं। अब इन गड्ढों को भरेगा कौन? इस विषय पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। हालांकि बच्चों ने अपने प्रयास से गडकरी के गड्ढे को बहुत हद तक भरने की कोशिश भी की। लेकिन गड्ढों की संख्या इतनी अधिक थी, बच्चों से संभव नहीं हो सका।
इस विषय पर स्थानीय फुटबॉल प्रेमी अमल खबास ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर शिलान्यास होना अच्छी बात है। इससे सिलीगुड़ी शहर तरक्की करेगा। लेकिन जनसभा स्थल पर जो बांस गाड़े गए। सभा मंच को बनाया गया। उस के गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया गया। इस फुटबॉल मैदान में प्रत्येक दिन सुबह बच्चे फुटबॉल की प्रैक्टिस करते हैं। खेलने के दौरान अगर बच्चों का पैर गड्ढे में चला गया तो चोटिल होना तय है। इसके लिए समन्धित जिम्मेवार व्यक्ति को पहल करनी चाहिए। इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा का नहीं सरकारी था। फिर भी हम गड्ढे को भरने के लिए पहल करेंगे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more