सिलीगुड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा के विरोध में धरना पर बैठने से पहले ही पुलिस ने सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष समेत 6 जगहों के भाजपा विधायक को हिरासत में ले लिया, ताकि मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर शहर में किसी तरह की हलचल न हो। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की छूट न रहे। ममता बनर्जी की जनसभा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस ने भाजपा विधायकों को धरने पर बैठने का समय ही नहीं दिया।
जैसे ही भाजपा विधायक धरना पर बैठने के लिए वेनस मोड़ पहुंचे, वहां पर पहले से मौजूद भारी संया में पुलिस ने शंकर के साथ बाकि के अन्य विधायकों को हिरासत में लेकर सिलीगुड़ी थाने चली गई।
आपको बताते चले कि 12 दिसंबर यानी कल सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सभा को संबोधित करेंगी, लेकिन जब से यह खबर सामने आई कि स्टेडियम मैदान में मुयमंत्री की सभा के लिए मंच बनाया जा रहा है, इस खबर के बाद ही भाजपा विधायक शंकर घोष ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। शकंर घोष का कहना था कि खेल के मैदान में कोई कार्यक्रम क्यों होगा, विधायक ने पहले कह दिया था कि अगर खेला बंद करवा के स्टेडियम में कोई कार्यक्रम होता है, तो वह धरना पर बैठ जाएंगे। विधायक के धरना देने वाली बात से आज सुबह से ही हाशमी चैक पर भारी संया में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। शाम में विधायक के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता हाशमी चैक पहुंचे जहां से 6 विधायकों को पुलिस हिरासत में लेकर सिलीगुड़ी थाने ले गई।
खेल के मैदान में सिर्फ खेला हो, खेला बंद कर जनसभा क्यों, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में आगामी कल होने वाली जनसभा के पहले ही भाजपा विधायकों ने खेल के मैदान में जनसभा का विरोध करते हुए मोर्चा खोल दिया है। स्टेडियम में ममता बनर्जी की जनसभा का विरोध करने के लिए सिलीगुड़ी समेत 6 जगहों के विधायक शंकर घोष के नेतृत्व में सड़क पर उतर गये। भाजपा विधायकों के विरोध को देखते हुए पहले से मेट्रोपाॅलिटन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रखी थी।
इधर, भाजपा विधायक को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI