सिलीगुड़ी शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया योजनाओं का शिलान्यास
सिलीगुड़ी। अब सिलीगुड़ी वासियों को उबाऊ जाम से मुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए स्थानीय सांसद राजू बिष्ट की पहल पर केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 1206 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत सिलीगुड़ी से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के बालासन से सेवक कैंटोमेंट एरिया तक 12 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण किया जायेगा। इस सड़क का निर्माण कार्य दिसम्बर महीने से शुरू हो जाएगा। इसके तहत सिलीगुड़ी से फुलबाड़ी तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें शहर के वर्दमान रोड का फ्लाई ओवर भी शामिल है।
महकमा के दागापुर खेल मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम की जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने उत्तर बंगाल में केंद्र सरकार की ओर किये जा रहे विभिन्न योजनाओं को गिनाया। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सिलीगुड़ी के लिए इन योजनाओं से रोजगार के साथ-साथ विकास का भी रास्ता खुलेगा। डुआर्स के रास्ते भूटान व पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों को जोड़ने वाले तीस्ता ब्रिज पर बना कोरेनेशन ब्रिज भी कमजोर हो गया है। इस ब्रिज पर फिलहाल भारी वाहनों का परिचालन ठप है। इसके विकल्प के तौर पर केंद्रीय मंत्री ने फोर लेन के नए ब्रिज बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण कार्य के लिए डीपीआर बनाने का कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। वहीं मंत्री गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान मयनागुड़ी और उदालगुड़ी में निर्मित दो फ्लाईओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया। मंत्री नितिन गडकरी से पहले भाजपा के स्थानीय सांसद राजू बिष्ट ने भी जनसभा को संबोधित किया। श्री बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर बंगाल में विकास कार्य को रफ्तार देने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि वो दिन भी दूर नहीं होगा, जब कालिम्पोंग और मिरिक के लिए भी रेल योजनाएं शुरू होगी। कार्यक्रम के दौरान सभा मंच ही मंत्री नितिन गडकरी असहज दिख रहे थे। अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी। आनन-फानन में निवेटिया हॉस्पिटल से डॉ पीडी भूटिया पहुँचे और उन्होंने मंत्री के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के उपरांत दवा देकर मंत्री को आराम करने की सलाह दी गयी। इसके बाद मंत्री राजू बिष्ट स्थानीय सांसद राजू बिष्ट के आवास पर चले गए। कुछ देर आराम के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में आयोजित जनसभा को वीडियो कॉम्फ्रेन्सिंग के जरिये संबोधित किया। शिलान्यास कार्यक्रम की खास बात यह रही कि तृणमूल नेता, पूर्व मंत्री और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव भी मंच पर मौजूद रहे। इसके साथ ही एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती की भी उपस्थिति रही। आमतौर पर तृणमूल कांग्रेस के नेतागण भाजपा के साथ मंच शेयर करने से बचते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में तृणमूल नेता भी मंचासीन रहे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more