एसएसबी है तो सिलीगुड़ी कॉरिडोर सुरक्षित: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
एसएसबी है तो सिलीगुड़ी कॉरिडोर सुरक्षित: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- 61 वें स्थापना दिवस पर एसएसबी रानीडांगा में परेड को किया संबोधित
- चार दशक से नक्सलवाद को खत्म करने में इसकी भूमिका सराहनीय
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल यानि एसएसबी आज अपना 61वे स्थापना दिवस को मना रहा है। इस मौके पर मुझे सिलीगुड़ी के रानीडांगा में परेड में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस मौके पर 6 दशक से देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों को भाव भीनी श्रद्धांजलि देता हूं। उन परिवार की नतमस्तक होकर नमन करता हूं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नेपाल और भूटान की खुली सीमा पर यह बल राष्ट्र विरोधी तत्वों से बिना थके रुके मुकाबला कर रही है। पूर्वोत्तर का यह भाग जो सिलीगुड़ी कॉरिडोर है की सुरक्षा इनके जिम्मे है। शाह ने कहा कि हम गर्व से कह सकते है कि एसएसबी है तो हमारी भूटान नेपाल की खुली सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। इसको लेकर गृह मंत्रालय को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 1962 भारत चीन युद्ध के बाद से ही एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र में भाषा और संस्कृति के लिए काम करती आ रही है। 2001 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की एक सीमा एक बल की नीति के आधार पर दो मित्र राष्ट्र भूटान और नेपाल सीमा की सुरक्षा सौंपा गया। कहते हुए गर्व हो रहा है कि एसएसबी की और सुविधाएं प्रदान करने के लिए आज 200 करोड़ की लागत से 8 परियोजनाओं का ई उदघाटन और शिलान्यास किया गया है। अबतक इस बल ने अपनी अदम्य साहस के बल पर 4 पद्म श्री, एक कृति चक्र, 6 शौर्य चक्र, 2 राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार 25 पुलिस वीरता पुरस्कार और 35 वीरता पुरस्कार जीता है। गृहमंत्री ने कहा कि हम चाहते है कि सीमा पर राष्ट्र विरोधी तत्वों को पकड़कर जेल भेजा जाए। सीमा पर अवैध तरीके से मादक तस्करी, मानव तस्करी, मवेशी तस्करी की जा रही है। इसे रोकने में कामयाबी भी मिली है लेकिन इसे और शख्त तरीके से निपटना होगा। बिहार झारखंड में नक्सल से मुक्त कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी एसएसबी लगातार अन्य सुरक्षा बल को मदद देकर काम कर रहे है। पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाले सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर कई राष्ट्र विरोधी ताकतों की नजर ही। इसकी हिफाजत और मजबूरी से सुरक्षा अब इनके मजबूत कंधे पर है। एक बार फिर हम उन वीर शहीद जवानों के परिवार का आभारी हूं जिनके बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित है। आज के इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग ओर एसएसबी के परिजन उपस्थित थे।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more