18वें अंतर विभागीय लीग कम नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट पर ऑपरेटिंग टीम ने जमाया कब्जा
-एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की ओर से आयोजित हुआ टूर्नामेंट
सिलीगुड़ी। एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की ओर से 18वें अंतर विभागीय लीग कम नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्व. प्रदीप कुमार सेन चैम्पियन ट्राफी, स्व. सुकमल कांति मित्रो, रानाजॉप ट्रॉफी एवं स्व. भिभूतिभूशन मंडल फ़ेयर प्ले ट्रॉफी के नाम से किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। 12 टीमों में से ऑपरेटिंग और आरपीएसएफ ने फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। फाइनल मैच शुरू होने से पहले एनजेपी शाखा के सभापति प्रवीर दे झंडा फहराकर मैच का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर कटिहार मंडल के मंडल सचिव श्री रूपेश कुमार के साथ एनजेपी शाखा के संपादक राणजय चंद्रा,भास्कर तार एवं अन्य यूनियन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। आज के इस खेल में पहले बैटिंग करते हुए आरपीएसएफ की टीम ने 20 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। आरपीएसएफ की ओर से बैटिंग करते हुए एस.त्यागी ने कुल 40 गेंदों पर 40 रन बनाए। इसके साथ ही हंसराज ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं ऑपरेटिंग के टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित शाह ने 4 ओवर मे 2 विकेट चटकाए। जवाबी में ऑपरेटिंग की टीम ने बैटिंग करते हुए 15.5 ओवर में 142 रन बनाकर फाइनल में विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच आनंद छेत्री (ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट) को घोषित किया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी एस खान (कॉमर्सियल डिपार्टमेंट) को दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर का खिताब हेमन्त कुमार (कॉमर्सियल डिपार्टमेंट) को दिया गया।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more