डीएमसी की ओर से दो दिवसीय वेटरन्स फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में दागापुर मॉर्निंग क्लब (डीएमसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय नॉकआउट वेटरन्स (40 प्लस) फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। टूर्नामेंट का उद्धाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस के नेता संतोष साहा, एमडी जहूर, रामभजन महतो, सुरेन प्रधान, जयप्रकाश यादव, एसीपी राजेन छेत्री और समीर छेत्री की मौजूदगी रही। टूर्नामेंट के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन चार मैच खेले गए। इन चार मैचों के बाद मेजबान डीएमसी, रॉयल एफसी वेटरन्स, डुवार्स राइनो वेटरन्स और गिटडब्लिंग वेटरन्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। शनिवार को दार्जिलिंग मोड़ के पास दागापुर फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में डीएमसी वेटरन्स ने यूनाइटेड लिम्बु बस्ती वेटरन्स को 3-0 से हरा दिया। इसी तरह दूसरे मैच में रॉयल एफसी वेटरन्स ने मिलनमोड वेटरन्स को 1-0 से हराया। तीसरे मैच में डुवार्स राइनो वेटरन्स ने दार्जिलिंग वेटरन्स को 2-0 से हराया। चौथे मैच में कालिम्पोंग वेटरन्स की टीम नहीं आई। गिटडाब्लिंग वेटरन्स को वॉकओवर मिला और उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल और फाइनल 18 दिसंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की चैंपियन टीम को मदन छेत्री स्मृति विजेता ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार के साथ हनुमान दास अग्रवाल उपविजेता ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। आयोजनकर्ता दागापुर मॉर्निंग क्लब के सचिव अमल खवास ने जानकारी दी है कि रॉयल एफसी वेटरन्स की टीम पिछले साल टूर्नामेंट में चैम्पियन रही थी।
We are not about too much noise and too little content. We are about in-depth information and analysis on all issues and developments in society and in the field of art, culture, sports, read more