कालिम्पोंग। कालिम्पोंग के टाउन हॉल में शनिवार को राज्य के मंत्री अरूप विश्वास की उपस्थिति में पब्लिक सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान तीस्ता आपदा से प्रभावित लोगों को राज्य सरकार की ओर से राशि प्रदान की गई। श्री अरूप विश्वास ने कहा कि आज देश में जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां-वहां भी बंगाल सरकार का नकल किया जा रहा है। काॅपी करके सिर्फ नाम बदल दिया जा रहा है। इसका मतलब साफ है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोचती है, देश बाद में सोचता है। लेकिन इन सभी विकास योजनाओं की जनक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। चाहे पिछड़ा वर्ग हो, युवा हो या छात्र हों। सभी को राज्य सरकार की ओर से सुविधाएं मिल रही है।
वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि गोर्खालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है। राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य किये जाने के कारण पहाड़ में विकास को गति मिली है। उन्होंने मुक्चयमंत्री ममता बनर्जी की ओर से सभी लोगों बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को लेकर जो काम राज्य सरकार कर रही है, वह काबिले तारीफ है। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए अरूप विश्वास ने कहा कि दार्जिलिंग, कालिक्वपोंग, कर्सियांग और मिरिक को विकास के रास्ते पर ममता बनर्जी ले जा रही है। सबके पास रहकर मुख्यमंत्री लगातार विकास कर रही है। पहाड़ के लोगों को भी रुपश्री, कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
" />Email subscription is an opportunity to receive an interesting newsletter from our website
© All Rights Reserved. Designed by NETDEMI